Tuesday, January 13, 2026
Homeमंडलबस्ती मंडलगांजा कारोबारी से पैसा लेते सिपाही का वीडियो वायरल, निलंबित

गांजा कारोबारी से पैसा लेते सिपाही का वीडियो वायरल, निलंबित

बस्ती (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक कृष्ण गोपाल चौधरी ने शनिवार को मुण्डेरवां थाना में तैनात मुख्य आरक्षी कृष्णानंद तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। सिपाही का गांजा तस्कर से रिश्वत लेते हुये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। एसपी ने बताया कि यह पूरा मामला मुण्डेरवां कस्बे के शहीद तिराहे का है। मुख्य आरक्षी कृष्णानंद तिवारी पर एक युवक से रिश्वत लेने का आरोप है। युवक गांजा का कारोबार करता है। रिश्वत लेने का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसे संज्ञान में लेकर तत्काल प्रभाव से सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।

महेंद्र/दीपक/बृजनंदन

RELATED ARTICLES

Most Popular