Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशगरीबों को प्रधानमंत्री आवास का आवंटन दिसम्बर-जनवरी तक

गरीबों को प्रधानमंत्री आवास का आवंटन दिसम्बर-जनवरी तक

-माफिया अतीक अहमद को संरक्षण देने का काम सपा कर रही : सिद्धार्थनाथ

-आकाशीय बिजली से मृत्यु पर पत्नी को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता

प्रयागराज (हि.स.)। लूकरगंज में बन रहे प्रधानमंत्री आवास का शहर पश्चिमी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पहले ब्लॉक का निरीक्षण किया। इस दौरान पीडीए अधिकारियों ने भवन के नक्शे को दिखाया। 36 आवास पहले ब्लॉक में और दूसरे ब्लॉक में 40 आवास बनेंगे। जिसकी नींव की खुदाई हो चुकी है। पहला ब्लॉक लगभग दिसम्बर-जनवरी तक बनकर गरीबों को सौगात मिल जाएगी।

इस अवसर पर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अवैध कब्जा माफिया अतीक अहमद से योगी सरकार ने मुक्त कराया था। दिसम्बर 2021 में मुख्यमंत्री योगी ने आधारशिला रखी थी। माफिया से मुक्त कराई भूमि पर गरीबों का आवास बन रहा है। आज निरीक्षण करने आया हूं। पहले ब्लॉक का लगभग 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है जो दिसम्बर-जनवरी तक पूर्ण होकर गरीबों को आवंटित हो जाएंगे। एक अन्य सवाल पर कहा कि खुदाई के दौरान समाजवादी पार्टी के झंडे मिल रहे हैं। माफिया अतीक अहमद को कौन संरक्षण दे रहा है, यह तो झंडे बता रहे हैं। माफिया अतीक अहमद को संरक्षण देने का काम समाजवादी पार्टी कर रही थी।

सचिव पीडीए अजीत सिंह ने बताया कि लगभग साढ़े छह हजार लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया है। जिसे लाटरी पद्धति से आवंटन किया जाएगा। तदुपरांत तेवरा गांव आकाशीय बिजली गिरने से स्व. नरेश पासी की पत्नी कविता देवी से मिले और 4 लाख रुपए की सरकार द्वारा आर्थिक सहायता का प्रमाण पत्र सौंपा।उन्होंने कहा कि सीधे खाते में पैसा पहुंच गया है। आवास न होने पर एसडीएम सदर को निर्देशित किया कि आवास योजना आदि के लिए जांचोपरांत प्रदान करें। इस मौके पर उपाध्यक्ष नगर निगम अखिलेश सिंह, पूर्व पार्षद नटवर लाल, जगदीश दिवाकर, रामजी शुक्ला, वीरेंद्र पासी, अजीत कुशवाहा सहित पीडीए के अधिकारी एवं इंजीनियर उपस्थित रहे।

विद्या कान्त

RELATED ARTICLES

Most Popular