Wednesday, January 14, 2026
Homeमनोरंजन 'गदर 2' की कमाई में 11वें दिन आयी गिरावट

 ‘गदर 2’ की कमाई में 11वें दिन आयी गिरावट

फिल्म ‘गदर 2’ इस वक्त चर्चा में है। फिल्म में अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन बीत चुके हैं। फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। हालांकि अब फिल्म की कमाई में गिरावट आई है।

11वें दिन ‘गदर 2’ की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है। 10वें दिन फिल्म ने 38.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 11वें दिन फिल्म ने सिर्फ 14 करोड़ रुपये की कमाई की। सामने आए आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने अब तक 389.10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। अब जल्द ही फिल्म 400 करोड़ के क्लब में शामिल होती नजर आ रही है।

फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ साल 2001 में रिलीज हुई थी। उसी वक्त आमिर खान की ‘लगान’ भी रिलीज हुई थी। उस वक्त ‘गदर’ और ‘लगान’ दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हो रही थीं। इस बार भी फिल्म ‘गदर 2’, ‘जेलर’ और ‘ओएमजी 2’ आमने-सामने हैं।

लोकेश चंद्रा/संजीव

RELATED ARTICLES

Most Popular