फिरोजाबादई (हि.स.)। दक्षिण थाना क्षेत्र अन्तर्गत में गत्ता फैक्टरी में आग लग गई। दमकल की चार गाड़ियों ने पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फैक्टरी मालिक ने आग से लाखों के नुकसान की आशंका व्यक्त की है।
सुहाग नगर सेक्टर नंबर तीन में दिलीप यादव और मुकेश यादव की गिर्राज कोलोगरेश नाम की गत्ता फैक्टरी हैं। फैक्टरी में आग लगने की घटना से स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। यह फैक्टरी घनी आबादी में संचालित है। स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास करते हुए फैक्टरी मालिक, पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया है। सूचना मिलने पर दमकल विभाग चार गाड़ियां मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और सीएफओ टीम भी मौके पर पहुंची। लगभग चार से पांच घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आग कैसे लगी और कितने का नुकसान हुआ है। इसका आंकलन मुख्य अग्निशमन अधिकारी की टीम करेगी। फैक्टरी के मालिकों का कहना है कि इस घटना में उनका करीब 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
कौशल/दीपक/मोहित
