गंगा पूजन के साथ मिनी कुम्भ मेला ककोड़ा का शुभारम्भ

बदायूं(हि.स.)। गंगा तट पर लगने वाले रूहेलखंड के मिनी कुम्भ मेला ककोड़ा का सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव,डीएम मनोज कुमार, एसएसपी डा.ओपी सिंह ने विधिवत् पूजा अर्चना के साथ शुरुआत कराई। मेले में ककोड़ा देवी की झण्डी स्थापना और हवन पूजन के साथ ही मेला औपचारिक रूप से शुरू होता है। वैसे तो 26 नवम्बर को अपरान्ह 1 बजे विधिवत मेले का उद्घाटन होगा। यह मेला 4 दिसम्बर 2023 तक जारी रहेगा। तीन दिवसीय विशेष मेला 26 से 28 नवम्बर 2023 के मध्य रहेगा, साथ ही विशेष स्नान कार्तिक पूर्णिमा 27 नवम्बर को होगा। मेले में पॉलिथीन, जुआ, शराब तथा मांस का प्रयोग पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।

डीएम ने मेला स्थल पर तैयारियों की समीक्षा की। डीएम निर्देश दिए हैं कि मेले में मांस, मदिरा की बिक्री एवं उपभोग पर प्रतिबन्ध लगाने के निर्देश देते हुए पॉलिथीन और जुए पर रोक रहेगी है। डीएम ने मेले में श्रद्धालुओें के लिए बेहतर व्यवस्था कराने के लिए निर्देश दिए और कहा कि मेले में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। सरकारी विभागों द्वारा मेले में विकास प्रदर्शनी भी लगाई जाएंगी। मेले में झूलों का लगवाया जाए, महिलाओं के कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम, प्रकाश, पेयजल आदि की व्यवस्थाएं रहें। मेले में अस्थायी चिकित्सालय भी बनाया जाएगा।

इस अवसर पर एसडीएम सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा, सीओ उझानी शक्ति सिंह, एएमएद जिला पंचायत सुरेन्द्र कुमार दुबे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

अरविंद सिंह/सियाराम

error: Content is protected !!