खेत में मिला युवक का शव, कार्रवाई में जुटी पुलिस

मीरजापुर(हि.स.)। जिगना थाना क्षेत्र अंतर्गत कसधना गांव के घरवासपट्टी स्थित खेत में एक युवक का शव शुक्रवार की सुबह पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई।

अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि आशीष कुमार (25) का शव खेत में पड़े होने की सूचना मिली। मृतक के गले पर चोट के निशान थे। परिजन से पूछताछ में पता चला कि आशीष गुरुवार की रात में घर से अपने मामा के साथ कहीं गया था। सुबह खेत में मृत अवस्था में मिला, उसके गले पर चोट का निशान हैं। पिता की तहरीर के आधार पर जिगना थाना में मुकदमा दर्ज कर घटना के अनावरण के लिए दो टीमों का गठन कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

गिरजा शंकर/दीपक/मोहित

error: Content is protected !!