Wednesday, January 14, 2026
Homeराष्ट्रीयखाया भी, मित्रों को खिलाया भी, बस जनता को खाने नहीं दे...

खाया भी, मित्रों को खिलाया भी, बस जनता को खाने नहीं दे रहे : राहुल

नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी मोदी सरकार को घेरने का एक भी मौका हाथ से नहीं जाने देते। इस बार उन्होंने तेल की बढ़ती कीमतों और खाने-पीने के दामों में बढ़ोतरी को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया है। राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा कि खाया भी, मित्रों को खिलाया भी, बस जनता को खाने नहीं दे रहे।
कांग्रेस नेता ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया, खाया भी, ‘मित्रों’ को खिलाया भी- बस जनता को खाने नहीं दे रहे। इसके साथ उन्होंने हैशटैग प्राइस हाइक का भी इस्तेमाल किया। वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी ट्वीट कर लिखा कि मोदी और महंगाई दोनों मार गई।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इससे पहले रविवार को केन्द्र सरकार से चुटकी लेते हुए कहा था कि मंत्रियों की संख्या बढ़ गयी है लेकिन कोविड के टीके नहीं बढ़े हैं। उन्होंने रोजाना हो रहे टीकाकरण का चार्ट भी साझा किया, जिसके अनुसार, दिसंबर 2021 तक सभी वयस्कों का टीकाकरण पूरा करने का लक्ष्य अभी बहुत दूर है।

RELATED ARTICLES

Most Popular