Sunday, December 14, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाखाद वितरण की होगी कड़ी निगरानी,कमिश्नर ने दिए सख्त निर्देश।

खाद वितरण की होगी कड़ी निगरानी,कमिश्नर ने दिए सख्त निर्देश।

राजस्व अधिकारियों की लगेगी ड्यूटी और फील्ड में होगी निगरानी, वितरण रजिस्टर से होगा सत्यापन

गोंडा। देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल ने उर्वरकों के वितरण को पारदर्शी बनाने और काला बाजारी पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।
मंडलायुक्त ने आदेश दिया है कि राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर किसानों को उनकी आवश्यकतानुसार उर्वरकों का वितरण कराया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि वितरण प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी हो और किसी भी तरह की कालाबाजारी या ओवर रेटिंग न हो। शासन के निर्देशानुसार, उर्वरक वितरण की निगरानी फील्ड में जाकर की जाएगी। किसानों को उनकी जोत और कृषि भूमि के अनुसार ही उर्वरक मिले, इसके लिए भी प्रशासन सतर्क रहेगा कि किसी भी किसान को संस्तुत मात्रा से अधिक उर्वरक न मिले, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। जनपद की साधन सहकारी समितियों से उर्वरक वितरण रजिस्टर की फोटो प्रतियां प्राप्त कर ली गई हैं। अब इनका भौतिक और स्थलीय सत्यापन कराया जाएगा। सभी समितियों से तहसीलवार संकलित रिपोर्ट 25 फरवरी तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। आयुक्त ने साफ किया कि किसानों को उर्वरकों की सही आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन सख्त कदम उठाएगा और किसी भी अनियमितता पर त्वरित कार्रवाई होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular