खबर का असर: आखिर महीनों बाद खुला उप केंद्र देवापसिया का ताला

शुभम दीक्षित

गोंडा करनैलगंज। महीनों से बंद पड़े उप केंद्र देवापसिया का ताला आखिर बुधवार को खुल ही गया। ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी यहां आए और लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। यह उपकेंद्र सीएससी कटरा बाजार के अंतर्गत संचालित है। अभी तक उपकेंद्र न खुलने की खबर हिंदुस्तान डेली न्यूज में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अपनी कुम्भकर्णी नींद से जागा। बुधवार को यहां स्वास्थ्य कर्मी पहुंचे। लेकिन मीडिया में खबर छपने को लेकर कुछ कर्मी नाराज जरूर दिखे। उपकेंद्र खुलने वाली बात को लेकर गांव वालों में खुशी का माहौल है। सीएचसी कटराबाजार के अधीक्षक डॉ वीके सिंह ने बताया कि अभी हमारे पास प्रसव कराने हेतु ट्रेंड ऐएनएम नहीं है। जिसके लिए जिले से बात की जा रही है। ट्रेनिंग के बाद उपकेंद्र पर स्थाई रूप से एएनएम की व्यवस्था कर दी जाएगी। अभी महीने के पहले बुधवार व शुक्रवार को उपकेंद्र पर टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। इसके बाद इसी क्षेत्र में घूम घूमकर टीकाकरण का कार्य किया जाएगा।

error: Content is protected !!