खनन माफियाओं पर जिलाधिकारी ने चलाया चाबुक
गोंडा जिले से है जहाँ खनन माफियाओं के विरूद्ध एक्शन मूड में दिखी जिलाधिकारी नेहा शर्मा,खनन माफिया अजय यादव को किया गया गिरफ्तार, उप जिलाधिकारी तरबगंज को ग्राम ऐली परसौली में अवैध खनन की सूचना प्राप्त हुई थी। यह क्षेत्र घाघरा नदी के पार अयोध्या सीमा से करीब एक किलोमीटर पहले है। अवैध खनन की सूचना पर राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, खनन विभाग गोण्डा के साथ खनन अधिकारी अयोध्या की संयुक्त टीमों ने छापा मारा। मौके पर दो पोकलैण्ड के द्वारा खनन कार्य किया जा रहा था। जांच के दौरान ग्राम ऐली परसौली की गाटा संख्या 4469 में 20,947 घनमीटर अवैध खनन पुष्टि हुई। जांच में सामने आया है,यहां से अवैध खनन कर अयोध्या के रास्ते बालू का ट्रांसपोर्टेशन किया जा रहा था। मौके पर मौजूद खनन माफिया अजय कुमार यादव को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान अजय कुमार यादव ने अवैध खनन कराने की बात को स्वीकार किया। अजय कुमार यादव ने अपने बयान में बताया कि वह अपने अन्य साथी श्रीनाथ यादव, धर्मेन्द्र यादव, राम सुहार यादव और राजकलम के साथ मिलकर खनन करा रहा था। जांच टीमों द्वारा मौके पर अवैध बालू खनन का कार्य रुकवा दिया गया है। पोकलैण्ड मशीन को अन्य वाहनों के साथ थाना उमरी बेगमगंज को सुपुर्द कर दिया गया है।