खड़े ट्रक से टकराई रोडवेज बस, महिला की मौत पांच घायल

शाहजहांपुर (हि.स.)। जनपद शाहजहांपुर में शुक्रवार सुबह गोरखपुर से नई दिल्ली जा रही रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। घटना से बस में सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

क्षेत्राधिकारी तिलहर प्रयांक जैन ने बताया कि गोरखपुर से नई दिल्ली जा रही बस सुबह करीब सवा चार बजे तिलहर क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर डायमण्ड होटल के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। घटना से यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल यात्रियों को बाहर निकाला और सीएचसी पर भर्ती कराया।

उन्होंने बताया कि घटना से बस में सवार जनपद मेरठ के गांव मंडौरा निवासी अंजू रानी (48) की मौत हो गई है। बस कंडक्टर सहित पांच लोग घायल हो गए। इनमें गंभीर रूप से घायल एक महिला और बच्ची को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। क्षेत्राधिकारी का कहना है कि तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएंगी।

अमित/मोहित

error: Content is protected !!