Sunday, December 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशखड़ी कार में मिनी बस ने मारी टक्कर, कार चढ़ गई कई...

खड़ी कार में मिनी बस ने मारी टक्कर, कार चढ़ गई कई बाइकों पर, बड़ा हादसा टला

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर नेवादा के समीप सोमवार अपराह्न तेज रफ्तार मिनी बस ने खड़ी कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना तेज था कि कार आगे खड़ी मोटर साईकिलों पर चढ़ गई। हादसे से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। संयोग रहा कि इसमें कोई जख्मी नहीं हुआ। बड़ा हादसा टल जाने से लोगों ने राहत की सांस ली। 

 सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर बस को अपने कब्जे में लिया। उधर,रोहनिया थाना क्षेत्र के बैरवन स्थित जीटी रोड पर दो मोटर साइकिलों की सीधी भिड़ंत में 8 वर्षीय शिवम पटेल नामक बालक गंभीर रूप से घायल से हो गया। क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से परिवार वालों ने आनन-फानन में बालक को इलाज के लिए रोहनिया स्थित निजी अस्पताल में भरती कराया। जहां बच्चे की हालत देख आईसीयू में भर्ती कर इलाज शुरू हुआ। अस्पताल में बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। बालक अपने दादा रामदेव उर्फ देऊ पटेल के साथ कुछ सामान खरीदने के लिये मोहनसराय जा रहा था। तभी हादसे में जख्मी हो गया

RELATED ARTICLES

Most Popular