खटारा इंजन कहने वाले अखिलेश यादव को जनता देगी करारा जवाब : साध्वी निरंजन ज्योति

-हमीरपुर में मतदान करने के बाद केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी ने विपक्ष पर किया तीखा हमला

हमीरपुर (हि.स.)। केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सोमवार को यहां हमीरपुर शहर आई और पांचवें चरण के मतदान में वोट देकर आम लोगों से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने अखिलेश यादव पर तीखा हमला कर कहा कि वह सरकार को खटारा इंजन कहकर बदलने की बात कही है, आज जनता उन्हें वोट की ताकत से करारा जवाब देगी।

केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वीं निरंजन ज्योति फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में है। वह हमीरपुर जिले के पत्योरा गांव की रहने वाली है। आज साध्वीं हमीरपुर आकर मतदान में हिस्सा लिया। विद्यामंदिर इंटरकालेज में वोट देने के बाद उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी के गठबंधन का हाल पिछले चुनाव की तरह ही होगा। कहा कि अखिलेश ने उन्हें खटारा इंजन कहकर बड़ी टिप्पणी की, जिसका जवाब आज जनता देगी। कहा कि देश में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी।

राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद ने भी राजकीय इंटरकालेज में मतदान करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते कहा कि एकतरफा चुनाव है। जनता ही चुनाव लड़ रही है। इसीलिए इस बार भी भाजपा की केन्द्र में तीसरी बार सरकार बनेगी।

उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। जनता विपक्ष को पिछले चुनाव में नकार चुकी है। संसदीय क्षेत्र में अब तापमान बढ़ने के कारण पोलिंग बूथों पर अब मतदाता कम संख्या में पहुंच रहे हैं, जबकि सड़कों पर सन्नाटा भी पसरने लगा है। अभी तक संसदीय क्षेत्र में 28.24 फीसदी मतदान हो चुका है। इनमें हमीरपुर सदर विधानसभा क्षेत्र में 28.45, राठ विधानसभा क्षेत्र में 28.88, महोबा विधानसभा क्षेत्र में 28.7, चरखारी विधानसभा क्षेत्र में 27.35 व तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र में 27.69 फीसदी मतदान हो गया है।

पंकज/राजेश

error: Content is protected !!