क्रूजर और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर, सात की मौत

राज्य डेस्क

जयपुर। राजस्थान के चित्तौडगढ़ जिले में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 10 लोग अब भी घायल है। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं, मृतकों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। हादसा उदयपुर निम्बाहेड़ा मार्ग पर सादुलखेड़ा के पास हुआ है। यहां पर एक क्रूजर और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हुई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अस्पताल ले जाने के दौरान तीन अन्य लोगों ने दम तोड़ दिया। इस तरह अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार एक क्रूजर गाड़ी में सवार मध्य प्रदेश से रतलाम के आख्याकला गांव के लोग शामिल थे। इसमें तीन नव विवाहित जोड़े भी थे, जिनकी एक सप्ताह पहले ही शादी हुई थी। ये 18 लोग चित्तौड़गढ़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सांवलियाजी में दर्शन करने आ रहे थे। इस दौरान करीब 12 किलोमीटर पहले ही ट्रेलर से गाड़ी जबरदस्त तरीके से टकरा गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे के बाद बड़ी मुश्किल से क्रूजर गाड़ी से लोगों को निकाला गया। बहरहाल, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर चिकित्सालय में घायलों का इलाज जारी है। वहीं, हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर शोक जताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। इस घटना पर अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा, ’चित्तौड़गढ़ के निकुंभ में सड़क हादसे की जानकारी पाकर काफी दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।’

यह भी पढ़ें : पांच उप जिलाधिकारियों पर 10-10 हजार का अर्थदण्ड

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!