क्रिकेट मैच में दो पक्षों में मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
बरेली (हि.स.) । थाना बारादरी क्षेत्र के हाजियापुर में क्रिकेट मैच खेलनें गए दो पक्षों में रविवार को जमकर मारपीट हुई जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है। एक पक्ष के समूह के जमा हुए लोगों नें दूसरे पक्ष के पिता पर जमकर हमला बोला जिसके बाद घायल शख्स को जिला अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती किया गया है।
मामला थाना बारादरी क्षेत्र के हजियापुर निवासी इकरार हुसैन का आरोप है कि उनका बेटा इजराईल सुबह पीली मिट्टी के पास में बने मैदान में मैच खेल रहा था इस बीच दूसरे पक्ष के नवादा निवासी हैदर पुत्र दानिश के साथ ज़ीशान, जाफ़र से क्रिकेट मैच में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसके बाद इकरार का आरोप हैं उनके बेटे कों जीशान दानिश, जाफ़र गाली देने लगे। इस बीच इकरार ने मौके पर पहुंचकर उनके गाली देने का विरोध किया। इकरार ने बताया 10 से 12 लोग उन पर लिपट गए और बल्ले के साथ डंडों से उनकी पिटाई कर दी। इसके बाद घायल अवस्था में इकरार समेत उनके बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने पिता पुत्र का मेडिकल कराया है।
देश दीपक गंगवार/बृजनंदन