Sunday, December 14, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरक्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मझारी ने महदेइया को आठ रनों...

क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मझारी ने महदेइया को आठ रनों से पराजित कर ट्राफी अपने नाम कर लिया

रोहित कुमार गुप्ता

उतरौला बलरामपुर। चिरकुटिया कैनवास बाल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मझारी ने महदेइया को आठ रनों से पराजित कर ट्राफी अपने नाम कर लिया। महदेइया ने टॉस जीतकर मझारी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मझारी ने बल्लेबाजी करते हुए
निर्धारित आठ ओवरों में 7 विकेट गावकर जीत के लिए 78 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी महदेइया क्रिकेट क्लब 70 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टूर्नामेंट में शानदार हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले मझारी क्रिकेट क्लब के सैफ को मैन ऑफ द सीरीज व बेस्ट बैट्समैन के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। फाइनल मैच में उंदा प्रदर्शन करने वाले महदेइया क्रिकेट क्लब के सोनू को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। मझारी के तुलसी को बेस्ट बॉलर का खिताब दिया गया।
मुख्य अतिथि भाजपा महामंत्री कृष्ण कुमार व शहंशाह ने विजेता टीम चिरकुटिया को ट्रॉफी, बारह हजार का चेक व अन्य उपहार तथा उपविजेता महदेइया को छ हजार का चेक का अन्य उपहार देकर पुरस्कृत किया गया। कृष्ण कुमार गुप्ता ने टूर्नामेंट आयोजक कमेटी सदस्य मोहम्मद इमरान खाँ, रहमत, अफताब, सलमान, मनसब, प्रितम, मौहम्मद अहमद, शोयब , एजाज, गुलाम नबी को सफल टूर्नामेंट आयोजन के लिए बधाई दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभा को निखारने के लिए ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए।
खेलकूद में हार जीत लगा रहता है। खिलाड़ी को लक्ष्य निर्धारित कर खेलना चाहिए। खेल जगत में बेहतर परिणाम के लिए खिलाड़ी को नियमित रूप से अभ्यास करते रहना चाहिए। खेल जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। इस दौरान भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular