कौशाम्बी : डॉकघर की तिजोरी तोड़कर दो लाख की चोरी

कौशाम्बी (हि.स.)। कोखराज थाना क्षेत्र स्थित एक कस्बे के डॉकघर की तिजोरी तोड़कर दो लाख रुपये चोरी का मामला बुधवार को प्रकाश में आया है। पोस्टमास्टर ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। 

मूलरुप से इलाहाबाद के रहने वाले मुकेश, भरवारी कस्बा के डॉकघर में पोस्टमास्टर के पद पर तैनात है। उन्होंने बुधवार को थाने में तहरीर देते हुए बताया कि अज्ञात बदमाशों ने मंगलवार की बीती रात को डाकघर की तिजोरी तोड़कर उसमें रखी दो लाख रुपये चुरा ले गए हैं। इसकी जानकारी उन्हें बुधवार को ड्यूटी आये साथी कर्मचारियों से मिली है। 
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि चोरी की जानकारी होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की है। तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।

error: Content is protected !!