कोरोना संक्रमित स्वामी रामभद्राचार्य की तबीयत बिगड़ी, आईसीयू में शिफ्ट
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। लखनऊ पीजीआई में भर्ती कोरोना संक्रमित तुलसी पीठ के संस्थापक स्वामी रामभद्राचार्य की सेहत बिगड़ने पर आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद 22 अगस्त को स्वामी पीजीआई को राजधानी कोविड अस्पताल में भर्ती हुए थे। सेहत में सुधार के बाद आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर दोबारा आईसीयू में शिफ्ट किया गया। जौनपुर जिले में जन्मे 72 वर्षीय स्वामी रामभद्राचार्य चित्रकूट स्थित जगद्गुरु रामभद्राचार्य विकलांग विवि. के संस्थापक और चांसलर हैं। स्वामी जगद्गुरू के नाम से विख्यात हैं।