कोरोना संक्रमण के चलते नहीं होगी रामलीला
फर्रुखाबाद। कोरोना संक्रमण के चलते वर्तमान समय में मानस मंच पर रामलीला का आयोजन नहीं किया जायेगा। इसके साथ ही रामलीला की कार्यकारणी भी यथास्थिति रखी जायेगी।
रविवार को शहर के लोहाई रोड़ स्थित भारतीय कालेज में श्री आदर्श रामलीला मंडल की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ नें की। बैठक में पिछली कार्यवाही को पढ़कर सुनाया गया। जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि रामलीला कमेटी की यथा स्थिति रखी जाए।
बैठक में कहा गया कि कोरोना संक्रमण के चलते इस बार मानस मंच पर लीला मंचन नहीं होगा। यदि जिला प्रशासन अनुमति देगा तो रामलीला कमेटी सामाजिक दूरी का पालन करते हुए लीला मंचन के लिए तैयार है। यह भी निर्णय लिया गया कि इस वर्ष सार्वजनिक चंदा भी नहीं होगा। रामलीला के सभी सहयोगी एवं कमेटी के सदस्यों के सहयोग से सम्पन्न किया जायेगा।
इस मौके पर विगत 51 वर्षो से रामलीला में अभिनय करने वाले स्वर्गीय संतोष दीक्षित, जीवन लाल शुक्ल के कलात्मक योगदान को याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। इस दौरान मनोज मिश्रा, अनूप गुप्ता, कौशल किशोर दुबे, अखिलेश वाजपेयी, नरेंद्र नाथ मिश्रा, अरविन्द दीक्षित, कमल किशोर मिश्रा, अनुज दीक्षित आदि रहे।