Wednesday, January 14, 2026
Homeअंतरराष्ट्रीयकोरोना वायरस को शीघ्र नियंत्रित करना आवश्यक : शेरिंग

कोरोना वायरस को शीघ्र नियंत्रित करना आवश्यक : शेरिंग

थिंपू, (हि.स.)। भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोटे शेरिंग ने कहा है कि यदि हमने कोरोना वायरस को शीघ्र नियंत्रित नहीं किया तो हम खत्म हो जाएंगे।

राष्ट्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महामारी के दो चरणों का सामना करने के बाद देश को लग रहा है कि बुरा समय खत्म हो गया है, साथ ही वैक्सीनेशन की प्रक्रिया एक उम्मीद लेकर आई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी तैयारियों के बाद भी इस बात की गारंटी नहीं कि जिन हालातों का सामना भारत कर रहा है उनका सामना भूटान नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि दक्षिणी सीमा का खतरा अब पूर्व तक पहुंच गया है। यदि हम सावधान नहीं रहे तो हमारे पड़ोसी की तरह ही हमें भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। डॉ. शेरिंग ने कहा कि सार्स सीओवी-2 वायरस तेजी से म्यूटेशन कर रहा है और यह अधिक संक्रामक होता जा रहा है। यदि सही कदम नहीं उठाए गए तो धीरे-धीरे पूरा देश इसकी चपेट में आ जाएगा। 

इसी बीच ट्रशिगैंग टाउन में 21 मई की रात 7 बजे से लॉकडाउन लागू हुआ है और योनफुला एयरपोर्ट पर सभी उड़ानों को निरस्त कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular