कोरोना प्रकोप के चलते 14 व 15 सितंबर को हाईकोर्ट बंद, केवल जरूरी केसों की होगी सुनवाई
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश गोविन्द माथुर ने स्टाफ में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या देखते हुए 14 व 15 सितंबर को प्रयागराज स्थित हाईकोर्ट की प्रधानपीठ को बंद रखने का आदेश दिया है। इस दौरान अदालतें नहीं बैठेगी। परिसर का सेनेटाइजेशन किया जायेगा।
अति आवश्यक मुकदमां की मुख्य न्यायाधीश द्वारा सुनवाई की जायेगी। इन दिनों किसी प्रकार का दाखिला चाहे वह ई फाइलिग हो अथवा शारीरिक, सभी बंद रहेगा। सोमवार व मंगलवार को न्यायिक व प्रशासनिक कार्य भी नहीं होगा। चीफ जस्टिस ने यह निर्णय इस कारण लिया क्योंकि प्रयागराज में कोरोना वायरस महामारी तेजी से बढ़ रहा है। इसके प्रकोप से अब न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े लोग भी अछूते नहीं रहे। इस बंदी के दौरान हाईकोर्ट में साफ सफाई व सैनेटाइजेशन का काम पूरा किया जाएगा। यह जानकारी महानिबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव ने दी है।