कोरोना जांच में खेल, सरकारी लैब में निगेटिव, प्राइवेट में पॉजिटिव
प्रादेशिक डेस्क
प्रयागराज। कोरोना वायरस भी नए-नए रूप बदल रहा है। प्राइवेट लैब की रिपोर्ट पॉजिटिव आया दारागंज का युवक 24 घंटे बाद मेडिकल कॉलेज को दिए नमूने में निगेटिव हो गया। हालांकि पॉजिटिव की रिपोर्ट आने से पहले उसकी निगेटिव की रिपोर्ट आ गई। बाद में प्राइवेट लैब की रिपोर्ट के आधार पर उसे एसआरएन अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है।
बक्शी खुर्द दारागंज का रहने वाला 42 वर्षीय युवक को पेट में कुछ दिक्कत थी। एक जून को घरवालों ने उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया। तीन जून को वहां डॉक्टर ने उसे कोरोना जांच कराने की सलाह दी। उसने एक प्राइवेट लैब में जांच कराई। बताया गया कि रिपोर्ट दो दिन बाद आएगी। इधर, चार जून को तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर घरवाले उसे लेकर एसआरएन चले गए। एसआरएन में डॉक्टरों ने फिर कोरोना जांच के लिए नमूना लिया। पांच जून रविवार की सुबह उसकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई लेकिन तबीयत में सुधार नहीं होने पर एसआरएन अस्पताल से उसे डिस्चार्ज कर पीजीआई के रेफर कर दिया गया। उसके डिस्चार्ज में कोविड की रिपोर्ट निगेटिव का उल्लेख भी किया गया। घर वाले उसे पीजीआई ले जाने की बजाय फिर शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए। अस्पताल वालों ने कोविड रिपोर्ट निगेटिव देखकर इलाज शुरू कर दिया। लेकिन रविवार शाम को ही उसकी प्राइवेट लैब की जांच रिपोर्ट आई जिसमें उसे पॉजिटिव बताया गया। जिसके बाद उसे एसआरएन अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है।