कोरोना जांच के लिए महिला के गुप्तांग से लिया नमूना, हुआ गिरफ्तार
राज्य डेस्क
मुंबई : महाराष्ट्र के अमरावती जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराने आई महिला के जननांग से स्वाब के नमूने लेने वाले लैब टेक्नीशियन को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गुरुवार को इस आशय की जानकारी दी. राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्रालय मंत्री यशोमति ठाकुर ने मंगलवार को हुई इस घटना पर घोर आश्चर्य जताते हुए कहा कि टेक्नीशियन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बदनेरा थाने के निरीक्षक पंजाब वंजारी ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला अमरावती के एक मॉल में काम करती है. 24 जुलाई को वहां के एक कर्मचारी के संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद शिकायतकर्ता सहित 20-25 अन्य कर्मचारियों के नाक का स्वाब जांच के लिए लिया गया, और उन्हें मंगलवार को जिले की जांच केंद्र में ले जाया गया. उन्होंने बताया कि महिला के नाक के स्वाब का नमूना लेने के बाद टेक्नीशियन ने कथित रूप से उसके जननांग से भी स्वाब का नमूना लिया. उन्होंने बताया कि महिला ने मंगलवार की रात आरोपी के खिलाफ भादंसं की धारा 354 और 376 (बलात्कार) में मामला दर्ज कराया. मंत्री ठाकुर ने कहा, अमरावती के जिलाधिकारी शैलेष नवल ने उन्हें बताया है कि आरोपी टेक्नीशियन को गिरफ्तार कर लिया गया है. ठाकुर अमरावती जिले की प्रभारी मंत्री भी हैं.