Thursday, January 15, 2026
Homeस्वास्थ्यकोरोना के मामले घटे, 24 घंटों में 10 हजार से अधिक मरीज

कोरोना के मामले घटे, 24 घंटों में 10 हजार से अधिक मरीज

नई दिल्ली (हि.स.)। देश में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी कमी आई है। मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कुल 10 हजार, 126 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 11 हजार, 982 दर्ज की गई। हालांकि, इस दौरान पूरे देश में कोरोना से 332 मरीजों की मौत हो गई।

कोरोना के मामलों में पूरे देश में केरल सबसे अधिक चिंता का कारण बना हुआ है। पिछले 24 घंटों में वहां पांच हजार, 404 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान इस राज्य में कोरोना से 80 मौत दर्ज की गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण दर 0.93 प्रतिशत हो गयी है। पिछले कई महीनों के बाद पहली बार संक्रमण दर एक प्रतिशत से भी नीचे आ गया है। देश में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़, 44 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख, 40 हजार, 638 है।

राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक तीन करोड़, 37 लाख, 75 हजार, 86 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट 98.25 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 11 लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक अबतक कुल 61 करोड़, 72 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में अबतक 109 करोड़, 08 लाख कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular