कोरोना के मरीजों को घटिया भोजन दिये जाने पर एडीएम ने की जांच
-मरीजों के सामूहिक मीनू के हिसाब से भोजन तैयार कराने के दिये निर्देश
हमीरपुर। कोविड-19 से सम्बद्ध राजकीय पालीटेक्निक सुमेरपुर में भर्ती कोरोना से संक्रमित मरीजों को घटिया भोजन दिये जाने के मामले को लेकर अपर जिलाधिकारी (एडीएम) विनय प्रकाश श्रीवास्तव ने बुधवार को मौके पर पहुंचकर जांच की। उन्होंने जांच में सब कुछ ठीक ठाक पाया लेकिन मरीजों के हिसाब से भोजन न बनने का मामला सामने आया। मरीजों के सामूहिक रूप से मीनू के हिसाब से भोजन बनाने के निर्देश दिये गये।
सुमेरपुर स्थित राजकीय पालीटेक्निक कोविड-19 से सम्बद्ध किया गया है। 125 बेड वाले इस कोविड-19 अस्पताल में इस समय कोरोना से संक्रमित 34 मरीज भर्ती है जिनमें 22 पुरुष आठ महिला एक बालक व तीन बालिकाओं का इलाज चल रहा है। यहां मरीजों को घटिया भोजन दिये जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने जांच के निर्देश दिये थे। अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव आज इस मामले की जांच करने पहुंचे। उन्होंने मरीजों से भोजन के बारे में जानकारी की साथ ही कर्मियों और रसोईयां के बयान लिये।
अपर जिलाधिकारी ने मरीजों को मुहैया कराये गये भोजन की भी जांच की। जिसमें भोजन सही पाया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी को कड़ी हिदायत देते हुये उन्होंने कहा कि मरीजों को दिये जा रहे भोजन की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिये। किसी भी प्रकार की कोई समस्या आने पर तत्काल इसकी जानकारी दी जाये। सीएमओ डा.आरके सचान को भी निर्देश देते हुये अपर जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के मरीजों के साथ किसी भी तरह कोई दिक्कतें नहीं होनी चाहिये।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 में एक कर्मचारी ने फर्जी शिकायत की थी जिसकी जांच करायी गयी तो सब कुछ ठीक पाया गया है।