कोरोना के नए वैरियंट से बचाव के लिए डीएम ने किया लोगों को जागरूक

लखनऊ(हि.स.)। कोरोना के नए वैरियंट से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जाए, जिसकी मुहिम जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने शुक्रवार से शुरू कर दी है। चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर उन्होंने यात्रियों में मास्क वितरण कर लोगों को जागरूक किया।

जिलाधिकारी चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर बिना मास्क लगाए आने-जाने वाले यात्रियों को रोककर उन्हें मास्क वितरण किया और कोविड प्रोटोकॉल के सम्बंध में जानकारी दी। बीमारी से बचाव के लिए लोगो से संवाद किया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सभी जनपद वासियों से अपील है कि अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए सदैव मास्क का प्रयोग। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करे। भीड़भाड़ वाले स्थान पर मास्क लगाए और लोगों को लगाने के लिए प्रेरित भी करें। कोरोना प्रोटोकॉल के सम्बंध में जागरूक करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा अभियान भी चलाया जा रहा है।

दीपक

error: Content is protected !!