कोरोना का कहर: नोएडा में संक्रमितों की संख्या नौ हजार के पार
नोएडा। दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब जिले में कुल मरीजों की संख्या 9 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान जिले में 220 नए मामले दर्ज किए गए हैं। पहली बार जिले के कोविड-19 अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या भी डेढ़ हजार के पार पहुंच गई है। जिले के अलग अलग छह अस्पतालों में 1599 लोगों का इलाज किया जा रहा है। जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार चौहान ने मंगलवार को बताया कि राज्य स्तर से प्रतिदिन जारी रिपोर्ट के अनुसार जिला गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के 220 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर नौ हजार के पार चले गए हैं। राकेश कुमार चौहान ने बताया कि जनपद में अभी तक कोविड-19 के कुल 9,126 मामले सामने आ चुके हैं। 47 लोगों की इससे मौत भी हुई है।