कोरोना का कहरः MP सरकार ने UP की बसों पर लगाई रोक, 7 मई तक नोएंट्री
कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दोनों राज्यों के बीच यात्री वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया है। 29 अप्रैल से 7 मई के बीच यूपी के यात्री वाहन मध्य प्रदेश में नहीं जा पाएंगे और न ही मध्य प्रदेश के वाहन यूपी में आ सकेंगे।
मध्य प्रदेश सरकार के अपर परिवहन आयुक्त प्रवर्तन की ओर से इस संबंध में मध्य प्रदेश सरकार का शासनादेश जारी किया गया है। जिस में जानकारी दी गई है कि कोविड महामारी का प्रसार रोकने के लिए उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच यात्री वाहनों का आवागमन रोका जाना अत्यंत आवश्यक है। बंद करने का फैसला मध्य प्रदेश सरकार ने लिया है।
इस फैसले के तहत 29 अप्रैल से 7 मई तक उत्तर प्रदेश के वाहन मध्यप्रदेश में मध्यप्रदेश के यात्री वाहन उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से बंद रहेंगे। सरकार के इस फैसले से ग्वालियर मैनपुरी के बीच संचालित होने वाली रोडवेज बस सेवा बंद हो गई है। इससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ेगा।