कोरिया ओपन के दूसरे दौर में पहुंची पीवी सिंधु
सुनचेन (हि.स.)। भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने कोरिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। सिंधु ने बुधवार को यहां पाल्मा स्टेडियम में खेले गए महिला एकल वर्ग के पहले दौर के मुकाबले में अमेरिकी खिलाड़ी लॉरेन लैम को शिकस्त दी।
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने 34 मिनट तक चले मुकाबले में लॉरेन को 21-15, 21-14 से हराया। दूसरे दौर में सिंधु का सामना जापान की आया ओहोरी से होगा।
सिंधु ने मैच के पहले ब्रेक में 11-6 की बढ़त बना ली थी। लेकिन इसके बाद लैम ने बेहतरीन वापसी करते हुए स्कोर 16-13 कर दिया। हालांकि इसके बाद सिंधु ने कोई और मौका नहीं दिया और पहला गेम 21-15 से अपने नाम किया। दूसरे गेम में भी पहले गेम जैसा हाल रहा और अंततः सिंधु ने दूसरा गेम 21-14 से जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
पुरुष एकल वर्ग में दुनिया के पूर्व नंबर 1 खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने 40 मिनट तक चले मैच में मलेशियाई शटलर डेरेन ल्यू को 22-20, 21-11 से हराया। दूसरे दौर में भारतीय शटलर का सामना अब इस्राइल के मिशा जिल्बरमैन से होगा।
सुनील