Tuesday, January 13, 2026
Homeउत्तर प्रदेशकोतवाल समेत दस लोगों की रिपोर्ट आई पाॅजिटिव

कोतवाल समेत दस लोगों की रिपोर्ट आई पाॅजिटिव

उन्नाव। कोरोना संक्रमण जिले में लगातार बढ़ रहा है। रविवार को आई रिपोर्ट में गंगाघाट कोतवाल समेत दस लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें शहर के दो स्टाफ नर्स व दो प्रवासी युवक भी शामिल हैं। जबकि गंगाघाट में गर्भवती महिला की दो बेटियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। 
गंगाघाट कोतवाल ने पूल सैंपलिंग में कोरोना की जांच कराई थी। रविवार को आई जांच रिपोर्ट में उन्हें कोरोना से संक्रमित पाया गया। वहीं गंगाघाट के प्रेमनगर निवासी एक युवक, आदर्शनगर में कोरोना संक्रमित पाई गई गर्भवती महिला की दोनों बेटियां और मिश्रा कॉलोनी निवासी एक युवक ने सांस लेने में तकलीफ होने पर कानपुर में जांच कराई थी। जांच में उसे जब पॉजिटिव पाया गया। उधर, शहर के कब्बाखेड़ा स्थित नर्सिंग होम की दो स्टाफ नर्स को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने तीन दिन पूर्व अचलगंज में पूल सैंपलिंग कराई थी। सैंपलिंग में सिकंदरपुर कर्ण के पंचमपुरवा निवासी एक युवक व सिकंदरपुर सरोसी ब्लॉक के सिंगरौसी निवासी एक युवक को कोरोना संक्रमित पाया गया। उधर, पुरवा कोतवाली  क्षेत्र के मसवानी गांव निवासी एक महिला की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। महिला की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराया था। जहां इलाज से पहले कोरोना की जांच कराई गई थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular