कोतवाल व मुख्य आरक्षी निलम्बित
गोंडा। पेड़ कटान के मामले में रिश्वतखोरी के आरोप में पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पांडेय ने करनैलगंज के कोतवाल राजनाथ सिंह और मुख्य आरक्षी शौकत अली को निलंबित कर दिया।
करनैलगंज थाना क्षेत्र में पेड़ कटान के मामले में पुलिस को कम हिस्सा मिलने पर मुख्य आरक्षी शौकत अली की ओर से एक कथित ठेकेदार से बातचीत की जा रही थी। जिसमें वह बार-बार आकर मिलने और पहले वाला पैसा कम होने से बड़े साहब नाराज होने की बात पर जोर देकर कही जा रही थी। बताया जा रहा है कि मुख्य आरक्षी यह भी कह रहा था कि साहब को मनाने के लिए उसे बहुत चिरौरी करनी पड़ी।
यह ऑडियो सीधे पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा और उन्होंने गोपनीय ढंग से जांच शुरू करा दी। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लिया और कोतवाल के साथ ही मुख्य आरक्षी को निलंबित कर दिया।
नये पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय का तरीका अन्य पुलिस अधीक्षको से अलग है आज हिन्दुस्तान डेली न्यूज संवाददाता ने पुलिस अधीक्षक द्वारा जन सुनवाई का ज़ायजा लिया जन सुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक को बात चीत के दौरान एक फरियादी पर शक हुआ कि वह फर्जी मुकदमा दर्ज कराना चाहता है उस व्यक्ति के जाने के बाद पुलिस अधीक्षक ने एक सफेद लिफाफा निकाला उसमे उस व्यक्ति द्वारा दी गयी दरखास को रखकर सील करके गोपनीय जांच के लिए तुरन्त अधीनस्थ को सौप दिया। इससे पुलिस अधीक्षक की मंशा साफ है कि अगर माममा सही हो तो उस पर तुरन्त कार्यवाही हो । अन्यथा फर्जी मुकदमा दर्ज न हो और आम जनता को इन्साफ मिले।