कोचिंग से लौट रही भतीजी के साथ चाचा ने किया दुर्व्यवहार, गिरफ्तार
अमेठी। जनपद के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र में कोचिंग से लौटती अपनी भतीजी से ही चाचा ने छेड़खानी कर दी। पुलिस आरोपी को पकड़कर कोतवाली लाई तो उसे सम्मान के साथ कुर्सी पर बैठाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है़। मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र का है़।
घटना बीते 16 अक्टूबर के शाम की बताई जा रही है़। कोचिंग से घर लौटते आते समय एक ग्यारह वर्षीय नाबालिग छात्रा से उसके चाचा ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया। उसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए। लोकलाज के भय से घटना के तीन दिन बाद अपने पिता के साथ थाने पहुंची पीड़िता ने आरोपी चाचा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी और उसके दोस्त को पुलिस गिरफ्तार ने कर लिया, लेकिन कोतवाली में लाकर आरोपी को लाकअप में डालने के बजाए पुलिस ने उसे कुर्सी पर बैठाया।
मामले में एसपी अमेठी दिनेश सिंह ने बताया कि रात में मामला संज्ञान में आया था, जिस पर तत्काल प्रभाव से दो अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। मुसाफिरखाना कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। बलात्कार का मुख्य अभियुक्त पीड़िता का परिवारिक चाचा लगता है। पूरे मामले पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।