कैसरबाग बस स्टेशन पर तीन घंटे ठप रहा बसों का संचालन
दीपक
लखनऊ(हि.स.)। राजधानी लखनऊ के कैसरबाग बस स्टेशनन पर बुधवार को अयोध्या फैसले के इंतजार में करीब 03 घंटे तक बसों का संचालन ठप रहा। इस दौरान करीब सैकड़ों यात्री बस स्टेशन पर फंसे रहे।
राजधानी के कैसरबाग स्थित सीबीआई कोर्ट के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सुबह 10 से 12 बजे तक रास्ता बंद कर दिया गया था। इस दौरान कैसरबाग बस स्टेशन से बसों का संचालन करीब 03 घंटे तक बंद रहा है। पहले रास्ता बंद होने की वजह से रोडवेज बसों को नहीं निकाला गया। जिसके चलते सीतापुर रूट से आने वाली बसों को मड़ियाव में रोक दिया गया। जबकि बाराबंकी की बसों का ठहराव अवध बस स्टेशन पर किया गया। इस दौरान कैसरबाग बस स्टेशन पर बस पकड़ने वाले सैकड़ों यात्री बस संचालन का इंतजार करते रहे। अधिकांश यात्री बहराइच, बलरामपुर, गोंडा और दिल्ली की बसें पकड़ने आए थे।
परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि रूट डायवर्जन की वजह से कैसरबाग बस स्टेशन से बसों संचालन बंद कर दिया गया था। दोपहर 12 बजे के बाद बसों का संचालन शुरू किया गया है।