कैंप में पहुंचे कृषि मंत्री, किसानों की समस्या का समाधान किया

लखनऊ (हि.स.)। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए कृषि विभाग पूरे प्रदेश में जगह-जगह कैंप लगा रहा है। इस कैंप के माध्यम से किसान की समस्याओं का निराकरण कराया जा रहा है, जिससे उन्हें किसान सम्मान निधि मिल सके। गुरुवार को लखनऊ के एक कैंप में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी पहुंचे और समस्याओं का निराकरण करवाया।

कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों को हर समस्या के निदान के लिए तत्पर है। किसानों को किसी भी तरह की समस्या हो, उसके निदान के लिए हमारे अधिकारी हैं। किसान सम्मान निधि हर पात्र तक पहुंचे, इसके लिए जगह-जगह कैंप लगवाया जा रहा है। वे गुरुवार को लखनऊ के बक्कास में लगाये गये कैंप में पहुंचे और किसानों की समस्याएं खुद सुनीं तथा उसका समाधान करवाया। इस दौरान मोहनलालगंज के विधायक अमरेश कुमार रावत, ब्लाक प्रमुख गोसाईगंज विनय वर्मा उपस्थित रहे।

उपेन्द्र/बृजनंदन

error: Content is protected !!