केसर की खेती करने वाले किसान को मिला लाल बहादुर शास्त्री सम्मान
मनोज तिवारी
अयोध्या। कायस्थ सेवा समाज द्वारा शुक्रवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनायी गई। इस अवसर पर शास्त्री जी को उनके द्वारा किये गए कार्यां एवं देश को आगे ले जाने में उनके अतुलनीय योगदान के लिए याद किया गया। शास्त्री जी सभी कायस्थों के आदर्श हैं। उनका जीवन सभी के लिए प्ररेणास्रोत है। अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव ने कहा कि आज़ादी के बाद यह पहला अवसर है, जब शास्त्री जी के जयंती को बहुत ही सीमित लोगों की मौजूदगी में देश मना रहा है। पिछले वर्ष इस दिन को भव्य तरीके से मनाया गया था। आने वाले समय में जब सब कुछ सही हो जायेगा, तो पुनः भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के जयंती को भव्य तरीके से मनाया जायेगा। मंच का कुशल संचालन केसी श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर प्रोफेसर अवध विश्वविद्यालय डॉक्टर शैलेंद्र वर्मा तथा एनसीसी के जिला प्रमुख मिथिलेश श्रीवास्तव, वीके सिंह सेवानिवृत्त हवलदार, विजय पाल सिंह सेवानिवृत्त कैप्टन एवं शहीद राम प्रसाद यादव निवासी सलारपुर सहादतगंज को ’मरणोपरांत’ उनके अतुलनीय देश सेवा के लिए सम्मानित किया गया। शहीद राम प्रसाद यादव की तरफ से उनके पुत्र राम पाल यादव ने सम्मान ग्रहण किया। राम उजागिर वर्मा बीकापुर ब्लाक को केसर की खेती के लिए, हरीश चंद्र सिंह अमानीगंज ब्लाक को धान और गेहूं की जैविक खेती के लिए, वेदप्रकाश मिश्रा मिल्कीपुर ब्लॉक को केले की खेती के लिए सम्मानित किया गया। कायस्थ सेवा समाज के प्रभारी अरुण श्रीवास्तव ने कहा लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शों पर हम सभी को चलना चाहिए। इस अवसर पर कायस्थ सेवा समाज के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव महासचिव संजय श्रीवास्तव, महामंत्री अंकुर श्रीवास्तव, कार्यकारी महासचिव मनीष श्रीवास्तव, गतिविधि प्रभारी अमित श्रीवास्तव, एकान्त सिन्हा आखिल श्रीवास्तव अखिलेश श्रीवास्तव अभिषेक आदि कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।