केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर सपा नेता शिवपाल यादव ने किया कटाक्ष
इटावा (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने गुरूवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व पार्टी के सत्ता न लौटने वाले बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर पलटवार किया है।
सपा नेता शिवपाल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से कटाक्ष कर कहा कि शायद उपमुख्यमंत्री उस ज्योतिष की चर्चा कर रहें हैं, जिस विद्वान ज्योतिष ने सिराथू विधानसभा सीट से उनकी प्रचंड जीत की भविष्यवाणी की थी।
उन्होंने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि मंहगाई चरम सीमा पर है। रोजगार के लिए नौजवानों परेशान हैं। किसान, व्यापारी भाजपा की सरकार में समस्याओं से घिरे हैं। ईडी और सीबीआई के बल पर डराकर सत्ता में बस आने और बने रहना ही भाजपा का उद्देश्य है। सपा बूथ कमेटी समेत सभी संगठनात्मक ढांचे को मजबूत कर हम 2024 का चुनाव लड़ने जा रहे हैं, इसके अच्छे परिणाम आएंगे।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को शाहजहांपुर दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान कई कार्यक्रमों में शामिल हुए और मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को दिए बयान में कहा था कि अखिलेश यादव या उनके पार्टी या उनके परिवार का यूपी में सत्ता में आने का भविष्य नहीं है, मुझे कई ज्योतिषियों ने बताया है।
रोहित/मोहित/बृजनंदन