केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी
वाराणसी (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने गुरूवार को काशीपुराधिपति के दरबार में हाजिरी लगाई। अपने परिजनों के साथ मंदिर के गर्भगृह में दर्शन पूजन के बाद केन्द्रीय मंत्री ने मंदिर चौक में बाबा के स्वर्णिम शिखर के साथ फोटो भी खिंचवाई। इस दौरान भाजपा के प्रोटोकॉल प्रभारी शैलेश पांडेय सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे।
केन्द्रीय मंत्री शहर में प्रवास के दौरान शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के एक लान में आयोजित नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम, शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होगी।
श्रीधर/मोहित