Sunday, December 14, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरकेजीएमयू सेटेलाईट सेन्टर जल्दी शुरू करने की मांग

केजीएमयू सेटेलाईट सेन्टर जल्दी शुरू करने की मांग

संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता बलरामपुर

बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित अटल बिहारी बाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज) के अधूरे भवन को पूर्ण कराकर स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन के संबंध में बुधवार को लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने मण्डलायुक्त देवीपाटन मंडल को संबोधित ज्ञापन अपर आयुक्त प्रशासन देवीपाटन मण्डल राम प्रकाश को सौंपा। ज्ञापन में कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2020 में केजीएमयू सेटेलाईट सेन्टर के अन्तर्गत 300 शैय्या युक्त चिकित्सालय का सौगात जनपद को दिया था।कालेज के भवन का निर्माण भी शुरू हुआ था किंतु अभी तक भवन निर्माण पूर्ण न होने से संचालन प्रारम्भ नहीं हो सका है। यथाश्रीघ्र भवन निर्माण कार्य को पूर्ण करवाकर चिकित्सा शिक्षा विभाग को हैण्ड ओवर करवाने, मेडिकल कालेज के लिएआवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने, विभाग में उक्त मेडिकल कालेज हेतु स्वायत्तशासी बनाम सेटेलाईट सेन्टर से संबंधित विवाद का निस्तारण कराने, जनपद में हृदय एवं अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति करने का मांग किया है। ताकि मुख्यमंत्री के मंशानुरूप जनपद के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें एवं पिछड़ेपन का दाग समाप्त हो सके।

केजीएमयू सेटेलाईट सेन्टर जल्दी शुरू करने की मांग
RELATED ARTICLES

Most Popular