Tuesday, January 13, 2026
Homeस्वास्थ्यकेजीएमयू में नर्सिंग के क्षेत्र में स्पेशिएलिटी का एक अलग कोर्स शुरू

केजीएमयू में नर्सिंग के क्षेत्र में स्पेशिएलिटी का एक अलग कोर्स शुरू

लखनऊ (हि.स.)। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में इस वर्ष 2022 से नर्सिंग के क्षेत्र में स्पेशिएलिटी का एक अलग कोर्स शुरू किया गया है। इस कोर्स में क्रिटिकल केयर नर्सिंग का प्रमाण-पत्र कोर्स तीन महीने का होगा और इसे एनेस्थीसिया एवं क्रिटिकल केयर विभाग चलाएगा ।

प्रबंधन ने बताया कि इस कोर्स के लिए विभाग में मात्र 30 सीटें ही आवंटित की गई हैं। कोर्स में बीएससी नर्सिंग या जीएनएम पास अभ्यर्थी ही प्रवेश ले सकेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इसके लिए 01 अगस्त 2022 से आवेदन शुरू किए गए हैं जो भी अभ्यर्थी इच्छुक हों, वह 20 अगस्त तक केजीएमयू की वेबसाइट www.kgmu.org पर आवेदन कर सकते हैं । प्रत्येक प्रवेश परीक्षा की तरह इसमें भी प्रवेश परीक्षा होगी। एक सितंबर 2022 से कोर्स की कक्षाएं शुरू की जायेंगी। प्रबंधन ने यह भी बताया कि कोर्स की फीस 15 हजार निर्धारित की गई है। कोर्स का संचालन विभागाध्यक्ष डॉ जी.पी. सिंह के नेतृत्व में कोर्स के डायरेक्टर डॉ ज़िया अरशद द्वारा किया जाएगा।

बृजनन्दन

RELATED ARTICLES

Most Popular