केजीएमयू में छात्रों के लिए थीसिस सेंटर का हुआ शुभारंभ

लखनऊ (हि.स.)। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के केंद्रीय पुस्तकालय ने आधिकारिक लोगो (प्रतीक चिन्ह) का अनावरण तथा छात्रों के लिए थीसिस सेंटर का शुभारंभ शनिवार को किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केजीएमयू के कुलपति ले.जन.(डा0) बिपिन पुरी रहे।

कुलपति ने केन्द्रीय पुस्तकालय कोर टीम को बधाई देते हुए कहा कि थीसिस सेंटर छात्रों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा। इस थीसिस सेंटर से छात्रों और विश्वविद्यालय के निवासियों को टाइपिंग, प्रिंटिंग, फोटोकॉपी, साहित्य खोज, सांख्यिकी और थीसिस बाइंडिंग जैसी थीसिस और शोध संबंधी सेवाएं उचित मूल्य दर पर उपलब्ध हो सकेंगी।

इस अवसर डीन क्यू एंड पी और पूर्व प्रभारी केंद्रीय पुस्तकालय प्रो. अपुल गोयल, डॉ दिव्य नारायण उपाध्याय, प्रभारी केंद्रीय पुस्तकालय, डॉ सुजीत कुमार, सह-प्रभारी केंद्रीय पुस्तकालय और केंद्रीय पुस्तकालय कोर समिति सदस्य डॉ तन्मय तिवारी, डॉ शालिनी त्रिपाठी और डॉ वैभव जायसवाल उपस्थित रहे।

बृजनन्दन/मोहित

error: Content is protected !!