Wednesday, January 14, 2026
Homeमंडललखनऊ मंडलकेजीएमयू में आक्सीजन प्लांट का हुआ शुभारम्भ

केजीएमयू में आक्सीजन प्लांट का हुआ शुभारम्भ

लखनऊ (हि.स.)। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग (क्वीन मैरी हास्पिटल) परिसर में स्थापित लिक्विड मेडिकल आक्सीजन प्लांट का शुभारम्भ केजीएमयू के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डाॅ. बिपिन पुरी ने किया। इस लिक्विड मेडिकल आक्सीजन प्लांट की भंडारण क्षमता 1 लाख 30 हजार लीटर है जो की देश में किसी भी चिकित्सा विश्वविद्यालय में सर्वाधिक है। वर्तमान में केजीएमयू में 07 लिक्विड आक्सीजन प्लांट संचालित हैं।

इस अवसर पर डीएमएस (आक्सीजन सप्लाई ) एवं कार्यक्रम संचालक डॉ. तन्मय तिवारी,प्रति कुलपति प्रो.विनीत शर्मा, प्रो.उमा सिंह,विभागाध्यक्ष, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, कुलसचिव आशुतोष द्विवेदी, सीएमएस डाॅ. एस.एन.शंखवार एवं मलय बनर्जी हेड गैसेस , साऊथ एशिया, लिंडे एवं आर सी कौशिक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

बृजनन्दन

RELATED ARTICLES

Most Popular