लखनऊ (हि.स.)। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के एंडोक्राइन सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. आनन्द मिश्रा को यूपी से एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया (एएसआई) के कार्यकारिणी समिति का सदस्य चुना गया है। एसोसिएशन में डा. आनन्द को लगातार दूसरी बार (2022-2025) के लिए कार्यकारिणी सदस्य के लिए चुना गया है।
एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया के 30 हजार से अधिक सर्जन जुड़े हुए हैं। यह दुनिया में सर्जरी करने वाले चिकित्सकों का सबसे बडा़ एसोसिएशन है। इसमें कार्यकारिणी सदस्यों का चयन देश देशव्यापी ऑनलाइन वोटिंग द्वारा किया जाता है।
डा. आनन्द मिश्रा ने हिन्दुस्थान समाचार से कहा कि यह मेरे और मेरे विश्वविद्यालय के लिए बहुत ही गर्व की बात है क्योंकि मैं केंद्रीय शासी निकाय में लखनऊ क्षेत्र का एक मात्र सर्जन हूं। एसोसिएशन द्वारा मेरे प्रति व्यक्त किये गये विश्वास के लिए एसोसिएशन के सभी सदस्यों को धन्यवाद देता हूं। मैं एएसआई को सर्वोच्चय ऊंचाइयों तक ले जाने की पूरी कोशिश करूंगा।
