केके की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुईं पत्नी ज्योति कृष्णा
मशहूर गायक केके की आज बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर उनकी पत्नी ज्योति कृष्णा अपने सिंगर पति केके को याद कर काफी भावुक नजर आईं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे स्वीटहार्ट। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। आपकी बहुत याद आती है!’
ज्योति का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं उनके इस पोस्ट पर फैंस प्रतिक्रिया देते हुए केके को याद कर रहे हैं। गौरतलब है, केके ने लम्बे समय तक ज्योति को डेट किया था। दोनों स्कूल टाइम से एक दूसरे को जानते थे। केके और ज्योति की 1991 में शादी हुई थी, जिससे उनके दो बच्चे नकुल और तामारा हैं।केके की बॉलीवुड में एंट्री की बात करें तो उन्होंने ‘माचिस’ फिल्म के ‘छोड़ आए हम’ गाने से डेब्यू किया था। केके ने हिंदी ही नहीं तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली, गुजराती समेत अन्य भाषाओं की फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं। लेकिन दुर्भाग्य से केके की इसी साल 31 मई को कोलकाता में एक कंसर्ट के दौरान तबीयत बिगड़ने के बाद दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। लेकिन आज भी ये किसी के लिए भी यकीन करना मुश्किल है कि खूबसूरत आवाज के धनी केके अब इस दुनिया में नहीं हैं।
सुरभि सिन्हा/कुसुम