केंद्र में फिर से बनेगी मोदी सरकार: रजनी तिवारी

हरदोई (हि.स.)। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी मंगलवार को जनपद के उपेंद्र तिवारी सभागार में मंडल अध्यक्षों एवं बूथ समितियों के सदस्यों को बैठक की। उनके साथ सांसद जय प्रकाश रावत भी थे।

राज्य मंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच कहा कि लोकसभा चुनाव के बीच ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की हर गली से पुनः केंद्र में भाजपा सरकार बनने की लहर देखी जा रही है। जो इस बात को साबित करती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर योजना फलीभूत हुई। केंद्र में फिर से मोदी सरकार बनेगी।

उन्होंने उज्जवला गैस सिलेंडर, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना और शौचालय समेत विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का ज़िक्र कर कहा कि उन्हें जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। निश्चित तौर पर इसी तरह आगे भी गरीब को रोजगार और आवास मुहैया कराए जाते रहेंगे।

उन्होंने सांसद जयप्रकाश रावत को पुनः प्रत्याशी बनाए जाने की खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सभी विपक्षी पार्टियां किनारे हो चुकी हैं। उन्हें सातवीं बार सांसद बनाना है। भाजपा का घोषणा पत्र नहीं बल्कि संकल्प पत्र होता है। लोगों के सुझाव लेने के लिए हर विधानसभा में पेटिकाएं रखी जाएंगी ताकि देश को विकसित करने के लिए आम जनमानस के उन सुझावों पर विचार किया जाए।

भाजपा प्रत्याशी सांसद जयप्रकाश रावत ने अपने पूर्व कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि सरल ऐप के जरिए आप सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हमने हर क्षेत्र में विकास कार्य कराए। जितनी मांगें थीं, सभी पूरी कीं और जनहित से जुड़ी क्षेत्र की हर समस्या को वे आगे भी ध्यान में रखेंगे, जो भी जरूरी कार्य होंगे, उन्हें शत- प्रतिशत पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

अम्बरीष

error: Content is protected !!