कृषि बिल को लेकर सम्पर्क व संवाद कार्यक्रम में चलाएगी भाजपा : लल्लू सिंह
अयोध्या (हि.स.)। भाजपा ने कृषि बिल के विषय में प्रत्येक किसान को जानकारी देने के लिए व्यापक योजना बनायी है। इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता प्रत्येक किसान से सम्पर्क स्थापित करेंगे। इसको योजनाबद्ध तरीके से क्रियान्वित किया जायेगा। रणनीति बनाने के लिए एक अक्टूबर की महानगर व जिला की बैठकें आयोजित होंगी। कृषि बिल के लिए सम्पर्क व संवाद कार्यक्रम में सांसद, विधायक से लेकर भाजपा का प्रत्येक जनप्रतिनिधि भी शामिल होगा। यह जानकारी सांसद लल्लू सिंह ने भाजपा कार्यालय में मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी।
उन्होंने कहा कि पूरे देश में छोटे व विपक्षी दल किसानों को एमएसपी को लेकर गुमराह कर रहे हैं। यह वहीं पाटियां हैं जिन्होंने स्वामीनाथ आयोग की रिपोर्ट को कभी लागू नहीं किया। जबकि वास्तविकता यह है कि कृषि बिल से एमएसपी प्रभावित नहीं होगी। बल्कि जारी रहेगी। किसानों को बेहतर मूल्य दिलाने के लिए यह बिल अतिरिक्त व्यापारिक अवसर होगा। किसानों के लिए धान का 2.4 गुना, गेंहू का 1.77 गुना तथा दलहन का 7.5 गुना एमएसपी बढ़ाने का काम सरकार ने किया है। लगात मूल्य का कम से कम 50 प्रतिशत मुनाफा जोड़कर एमएसपी का निर्धारण किया जाता है।
सांसद ने कहा कि कोविड-19 से उत्पन्न प्रतिकूल परिस्थितियों के बाद भी 390 लाख मीट्रिक टन गेहूं का उपार्जन किया गया जोकि विगत वर्ष से करीब 15 प्रतिशत ज्यादा है। 75 हजार करोड़ का भुगतान किसानों को किया गया। उन्होंने बताया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पूर्व की भांति निर्धारित होते रहेंगे। रबी फसलों की एमएसपी आगामी सप्ताह में घोषित कर दी जायेगी। सरकार का प्रत्येक कदम किसानां को उनकी उपज का उचित लाभ दिलाने के लिए लिया गया है।
महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि सपा के पूर्व मंत्री भूमि अधिग्रहण को लेकर जनता को गुमराह करने में लगे हैं। नियमों की वजह से कुछ लोगों को दिक्कतें आ रही है। परन्तु सभी को संतुष्ट करके ही कोई कार्यवाही होगी। इसके लिए हर स्तर पर कदम भी उठाये गये हैं। सपा के बाद कोई मुद्दा शेष नहीं बचा है। इसलिए वह इस प्रकार की ओझी राजनीति कर रहे हैं।