कृषक एक्सप्रेस का ठहराव 03 स्टेशनों पर बढ़ा,बदले समय से चलेगी तिनसुकिया-अमृतसर स्पेशल ट्रेन
लखनऊ (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने कोरोना काल में बेपटरी हुए रेल यातायात को पटरी पर लाने की कवायद तेजी से शुरू कर दी है। रेलवे ने लखनऊ होकर चलने वाली 05008 कृषक एक्सप्रेस का ठहराव तीन और स्टेशनों पर बढ़ा दिया है। इसके अलावा कोविड स्पेशल ट्रेनों के समय में भी बदलाव किये जा रहे हैं।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, समयबद्घ और सुगम यात्रा के लिये लगातार ट्रेनों की शेड्यूलिंग की जा रही है। जहां कई पूजा स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अवधि बढ़ाई जा चुकी है। वहीं ट्रेनों को समय से चलाने के लिये उसके समय में बदलाव भी किया जा रहा है।
रेलवे प्रशासन ने लखनऊ जंक्शन से गोरखपुर होकर वाराणसी सिटी जाने वाली कृषक एक्सप्रेस के ठहराव में कुछ तब्दीली की है। इसके तीन ठहराव दो मिनट के लिये बढ़ा दिये गए हैं। अब लखनऊ-गोरखपुर-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस का ठहराव मगहर, सीहापार और सहजनवां स्टेशन पर किया जाएगा। कृषक एक्सप्रेस का मगहर में समय सुबह 4:40 बजे, सीहापार सुबह 4:51बजे और सहजनवां में 4.59 बजे होगा। इन स्टेशनों पर कृषक एक्सप्रेस का दो-दो मिनट का ठहराव होगा।
इसके अलावा 05933 तिनसुकिया-अमृतसर स्पेशल ट्रेन 15 दिसम्बर से बदली समय सारिणी से सुबह 09 बजे रवाना होगी। यह स्पेशल ट्रेन तीसरे दिन सुबह 6:10 बजे लखनऊ होते हुए रात 09 बजे अमृतसर पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में 05934 स्पेशल ट्रेन 18 दिसम्बर से हर शुक्रवार अमृतसर से अपराह्न 3:40 बजे चलेगी। यह ट्रेन सुबह 6:45 बजे लखनऊ होते हुए तीसरे दिन रात 2:40 बजे तिनसुकिया पहुंचेगी। डिब्रूगढ़ से तिनसुकिया के बीच यह स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी।