Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेश कुश्ती खिलाड़ियों के समर्थन में उतरी मायावती, बेटियों को न्याय दिलाए सरकार

 कुश्ती खिलाड़ियों के समर्थन में उतरी मायावती, बेटियों को न्याय दिलाए सरकार

लखनऊ (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती पहलवान बेटियों के समर्थन में उतर गयी हैं। उन्होंने कहा कि इन बेटियों के साथ केंद्र की सरकार को न्याय करना चाहिए।

बसपा प्रमुख मायावती ने सोमवार को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है। ‘विश्व कुश्ती में भारत का नाम रौशन करके गौरवपूर्ण स्थान पाने वाली भारतीय बेटियाें ने कुश्ती फेडरेशन आफ इण्डिया के प्रमुख पर शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोपों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर आन्दोलन करने को मजबूर हैं। केन्द्र सरकार को इन बेटियों को न्याय दिलाने के लिए जरूर आगे आना चाहिए।

दीपक/बृजनंदन

RELATED ARTICLES

Most Popular