Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशकुशीनगर: पर्यटन सीजन में विदेशी सैलानियों का स्वागत करेगा ''रामाभार पार्क''

कुशीनगर: पर्यटन सीजन में विदेशी सैलानियों का स्वागत करेगा ”रामाभार पार्क”

– पर्यटन दिवस 27 सितंबर से सैलानी उठा सकेंगे लुत्फ

कुशीनगर (हि.स.)। बौद्ध सर्किट के पर्यटन सीजन के दौरान आने वाले विदेशी सैलानियों के स्वागत के लिए कुशीनगर का रामाभार पार्क सजकर तैयार है। पर्यटन दिवस 27 सितंबर को इसे सैलानियों के लिए खोल दिया जाएगा। फिलहाल लोग अभी बाहर से पार्क को देख पा रहे हैं। नगरपालिका परिषद ने 2515 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में इस पार्क को विकसित किया है।

हिरण्यवती रीवर साइट के एक किनारे विकसित यह पार्क अपने में कई खूबियों को समेटे हुए हैं। पार्क में लगी नर्म मुलायम गद्दीदार घास की हरियाली न केवल आंखों को सकून देने वाली है,वहीं लैंडस्केपिंग की डिजाइन भी आकर्षित करने वाली है। पार्क में विभिन्न प्रजातियों की फूलों व शोभाकार पौधे लगाए गए हैं। पाम, अमलतास, लोलिना, डेनियम, लाल मुसुंडा, अशोका, स्प्राइटस, क्रोडोन, क्लोरामा डेसिना, साइकस, फूलों में एसोमंडा, एकजोरा, मधुकामनी, जुही जासवन, चमेली, फाइकस, रातरानी के पौधे मानसून की बारिश में खिल उठे हैं। पार्क के मध्य स्थापित वाटर फाउण्टेन लाइट एंड साउंड शो सरीखा अहसास करायेगा।

पार्क में बुद्ध की ध्यान मुद्रा वाली प्रतिमा लगाई गई है। दिन ढलते ही आटो टाइमर सेंसर कंट्रोल सिस्टम पर लगी एंटीक लाइटों की रंग बिरंगी जगमग रोशनी पार्क के प्रति लोगों का आकर्षण और बढ़ा दे रही है। पार्क में सैलानियों की सहूलियत के लिए पाथ-वे, ओपन जिम एरिया और सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए है।

मार्च तक चलेगा सीजन

यूं तो कुशीनगर में विदेशी सैलानी आने अभी से शुरू हो गए हैं। किंतु आधिकारिक रूप से पर्यटन सीजन 27 सितंबर से शुरू होगा। 31 मार्च तक चलने वाले पर्यटन सीजन के दौरान कुशीनगर देश विदेशी सैलानियों से गुलजार रहेगा।

लहराएगा तिरंगा,फाउंडेशन तैयार

पार्क में 20 मीटर की ऊंचाई पर राष्ट्रीय ध्वज लहराएगा। जिसके लिए फाउंडेशन व पोल लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है।

जिले का पहला अनूठा पार्क

रामाभार पार्क की डिजाइनिंग विदेशी सैलानियों के अनुरूप तैयार की गई है। जिले में अपनी तरह का अनूठा पार्क है। पार्क न केवल राष्ट्रीय अस्मिता का बोध करायेगा बल्कि सैलानियों को स्वच्छ, सुंदर व आध्यात्मिक परिवेश में होने की सुखद अनुभूति कराएगा। प्रेमशंकर गुप्त, अधिशासी अधिकारी

गोपाल

RELATED ARTICLES

Most Popular