कुशीनगर (हि. स.)। जिले के सभी बैंकों में सोमवार को एक साथ पुलिस ने सुरक्षा जांच अभियान चलाया। पुलिस ने न केवल बैंक की सुरक्षा प्रणाली की जांच की बल्कि संदिग्ध प्रतीत हुए व्यक्तियों से पूछताछ भी की। ग्राहकों को स्वयं भी सुरक्षा के प्रति सजग रहने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देश पर यह अभियान चला। एसपी ने स्वयं इस अभियान की मॉनिटरिंग भी की। एसपी ने जिले के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारियों को बैंकोो की चेकिंग के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे।
इसी क्रम में समस्त थाना प्रभारियों ने अपने थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले बैंकों के आस-पास तथा बैंक के अन्दर सघन चेकिंग अभियान चलाया। संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों को चेक किया। बैंक में मौजूद लोगों को सुरक्षा के दृष्टिगत जागरूक किया गया एवं बैंक ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को सतर्क रहते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इसके पूर्व एसपी ने बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालकों की थाना स्तर पर बैठक करा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य करने के निर्देश दिए थे। एसपी ने बताया कि अभियान के माध्यम से बैंकों व ग्राहकों को सुरक्षा के प्रति सजग किया गया है। सजगता से बचाव होगा अपराध पर रोकथाम लगाने में आसानी होगी।
गोपाल
