Friday, January 16, 2026
Homeउत्तर प्रदेशकुशीनगर एयरपोर्ट : प्रधानमंत्री के प्रोटोकाल के अनुरूप बनेगा मंच

कुशीनगर एयरपोर्ट : प्रधानमंत्री के प्रोटोकाल के अनुरूप बनेगा मंच

कुशीनगर(हि. स.)। कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं आया है। किंतु उद्घाटन समारोह के मंच, पांडाल, सिटिंग प्लान की व्यवस्था प्रधानमंत्री के प्रोटोकाल के अनुरूप करने की तैयारी है।

समारोह के लिए बनने वाला पांडाल 138 फीट लम्बा व 90 फ़ीट चौड़ा है। सीटिंग व मंच के मध्य 30 फीट डी एरिया होगा। जिसमें केवल सुरक्षाकर्मी होंगे। मंच 48 गुणे 24 फीट का होगा। मंच पर 20 लोगों का सिटिंग अरेजमेंट है। पांडाल के नजदीक दाहिने साइड में वीआईपी रेस्ट रूम व बाए साइड में मीडिया गैलरी का स्थान तय किया गया है। पांडाल में आगे की दो पंक्ति वीवीआईपी के लिए होगी। पीछे आमंत्रित सामान्यजन बैठेंगे।

एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार उद्धाटन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आगमन पक्का है। इसके अतिरिक्त एयरपोर्ट अथॉरिटी के चेयरमैन व उच्चाधिकारियों का दल भी आएगा।

पांडाल के लिए टर्मिनल बिल्डिंग के सामने की जगह तय की गई है। गुरुवार को जिला प्रशासन ने प्रस्तावित पांडाल की घास कटाई का कार्य शुरू कर दिया। घास कटाई के बाद स्थल के समतलीकरण का कार्य कराया जाएगा। जिसके लिए मिट्टी भराई का कार्य जिला प्रशासन ने सिंचाई विभाग को सौंपा है। महाप्रबन्धक (सिविल) नारायण कोरी ने बताया कि वीआईपी प्रोटोकाल के तहत तैयारी की जा रही है। अभी कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं आया है।

लगेगा एसबीआई का एटीएम

एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होने की हलचल पर गुरुवार को स्टेट बैंक आफ इंडिया के अधिकारी भी पहुंच गए। अधिकारियों ने एटीएम के उचित जगह की तलाश की। जल्द ही एयरपोर्ट पर एटीएम भी कार्य करना शुरू कर देगा। बैंक प्रबंधक राकेश तिवारी ने बताया कि भविष्य में एयरपोर्ट विस्तार पटल शाखा भी खोली जायेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular